अंकित मिश्रा, बाराबंकी. पति के द्वारा अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से ट्रक के सामने फेंकने की घटना घायल पत्नी ज्योति की इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मध्यरात्रि दर्दनाक मौत हो गई. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाई कर रही है.
सफदरगंज थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सलेमपुर दादरा गांव के निकट सोमवार की शाम बदोसराय के मेला रायगंज निवासी दिलीप रावत ने अपनी पत्नी ज्योति को जान से मारने की नीयत से सामने से आ रहे ट्रक के सामने फेंक दिया था. उसके बाद ज्योति गंबीर रूप से घायल हो गई थी. वहीं मौत न होने पर आरोपी पति घायल ज्योति वहीं लगी झाड़ियों में खींचकर ले गया था और गला दबा दिया था. जिसके बाद शोर-शराबा सुन आस पास मौजूद लोगों की भीड़ ने दिलीप को पकड़ लिया था और पीआरवी को बुलाकर उसके हवाले कर दिया था.
वहीं गंभीर रूप से जख्मी ज्योति को इलाज के लिए जिला अस्पताल एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा था. वहां पर इलाज के दौरान रात में हालत गंभीर होने पर लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था. वहां पंहुचते ही ज्योति की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही ज्योति के घर मे कोहराम मच गया आनन-फानन में ज्योति के पिता रामप्रसाद ने सफदरगंज थाने में ज्योति के पति दिलीप के विरुद्ध तहरीर दी. उसके बाद सफदरगंज पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.