लखनऊ. राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का गुरूवार को निधन हो गया है. वे कोरोना संक्रमित थे. अजीत सिंह की मंगलवार रात को तबीयत बेहद बिगड़ गई थी. जिसके बाद उनको उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा था कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई थी. जिसके चलते ही उनकी मौत हुई है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह बागपत से 7 बार सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं. उनका 86 साल की उम्र में निधन हुआ है. उनके निधन के बाद बागपत समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है. चौधरी अजित सिंह की गिनती बड़े जाट नेताओं में होती थी. वह किसानों के हमदर्द माने जाते थे. राष्ट्रीय लोकदल के अध्य्क्ष चौधरी अजित सिंह का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. वही पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनकी मौत के बाद किसानों में दुःख की लहर दौड़ पड़ी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन की सूचना से दुख हुआ. उन्होंने किसानों के हित में हमेशा आवाज उठायी. जनप्रतिनिधि व मंत्री के रूप में उन्होंने देश की राजनीति पर अलग छाप छोड़ी. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे. उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वह हमेशा किसानों के हितों के लिए आगे रहे. दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार व समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. ॐ शांति शांति शांति.
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अजित सिंह के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि इनका निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है. हमेशा जनता और जमीन से जुड़े रहे. किसानों, मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष भी करते रहे. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वह हमेशा किसानों के हितों के लिए आगे रहे. दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार व समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. ॐ शांति शांति शांति.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चौधरी अजित सिंह के देहांत पर गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त किया है. सोनिया गांधी ने कहा कि किसान वर्ग ने एक सच्चा हितेषी खो दिया. किसानों के लिए उनका संघर्ष व खेतिहर के लिए विशेष योगदान देश सदैव याद रखेगा. विनम्र श्रद्धांजलि.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जुझारू किसान नेता चौधरी अजीत सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह जी के असमय निधन का समाचार दुखद है. उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि लोकप्रिय नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान हितैषी नेता चौधरी अजीत सिंह जी के निधन की दुखद खबर मिली. चौधरी साहब के निधन से समाज एवं राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है. जयंत चौधरी और आरएलडी साथियों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर चौधरी साहब को श्रीचरणों में स्थान दें.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी चौधरी अजीत सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बड़ी दुःख की बात है अजित सिंह का निधन हो गया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा चौधरी साहब किसानों की भलाई के लिए सदैव संघर्षरत रहे. उनके निधन से हुई राजनीतिक क्षति की भरपाई हो पाना कठिन है. अजीत सिंह 7 बार सांसद और कई बार केंद्रीय मंत्री रहे. दीक्षित शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति की कामना की है.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रीय लोकदल (आर.एल.डी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद तथा अपने समाज के लोकप्रिय नेता चौधरी अजित सिंह के निधन की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार व उनके समस्त चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि किसानों और मजदूरों के मसीहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री, आरएलडी प्रमुख चौधरी अजीत सिंह जी का आकस्मिक निधन, अपूरणीय क्षति.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack