सहारनपुर. आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. जहां 10 साल के बच्चे पर कुत्ते के झुंड ने हमला कर दिया और नोच-नोचकर मासूम को मौत के घाट उतार दिया. बच्चे की चीख सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. बच्चे की जान जा चुकी थी.

इसे भी पढ़ें- कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं? चाइनीज मांझे की ब्रिकी पर रोक नहीं लगा पा रही खाकी, युवक की कटी गर्दन, निकला खून का फव्वारा और…

बता दें कि पूरा मामला रामपुर मनिहारान के गांव इस्लामनगर का है. जहां 10 साल का पुरुषोत्तम अपने घर के बाहर खेल रहा था. खेल-खेल में बच्चा अपने घर से थोड़ी दूर निकल गया. इस दौरान बच्चे को एक कुत्ते के झुंड ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. इस दौरान बच्चा चीखने लगा. बच्चे को चीखता देख लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ें- मौत बनकर दौड़ी BUS: श्रद्धालुओं से भरी बस 15 फीट गहरे गड्ढे में समाई, मदद की गुहार से गूंजा इलाका, इस हाल में मिले लोग…

उसके बाद गांव वालों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे तो बच्चा बेसुध होकर लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरा हुआ था. जिसके बाद परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.