अंबेडकरनगर. जिले में सरयू नदी में नहाने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे. दोनों छात्र की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- साथ जी नहीं, मर तो सकते हैं… फंदे से लटकी मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, जानिए आखिर दोनों ने क्यों चुनी मौत?
बता दें कि पूरा मामला माझा कम्हरिया गांव का है. जहां 2 छात्र सरयू नदी में नहाने के लिए गए थे. नहाते वक्त दोनों गहरे पानी में चले गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को डूबता देखा तो शोर मचा दिया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची औऱ दोनों को पानी से बाहर निकलवाया.
इसे भी पढ़ें- ‘कराहता नजर आ रहा पाकिस्तान’, CM योगी ने जनता से की बड़ी अपील, जानिए मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसा क्या कहा?
उसके बाद पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान अभिनाश यादव (18) और प्रियांशु यादव (15) के रूप में हुई है. प्रियांशु अपने मामा विवेक यादव के घर पर रहकर पढ़ाई करता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें