
सहारनपुर. BJP नेता योगेश रोहेला ने पत्नी और 3 बच्चों को गोली मार दी है. दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी और एक बच्चे को गंगोह सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद भाजपा नेता ने पुलिस को फोन किया और कहा कि पत्नी और बच्चों को मैंने गोली मार दी है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अफसर पहुंचकर भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- बाबा जाएंगे दिल्ली, केशव संभालेंगे UP की कमान! BJP विधायक का बड़ा बयान, फिर डिप्टी CM ने दिया ये रिएक्शन…
बता दें कि पूरा मामला गंगोह थाना क्षेत्र के सागाठेडा गांव का है. जहां BJP नेता योगेश रोहेला ने पत्नी और 3 बच्चों को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. घटना में 11 साल की बेटी श्रद्धा और एक बेटे शिवांश (4 साल) की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि पत्नी नेहा और एक बेटे देवांश (6 साल) की हालत गंभीर है. फायरिंग की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग घर पहुंचे तो मंजर देख दंग रह गए. जिसके बाद भाजपा नेता ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘साहब! पति मेरे साथ जबरन…,’ पत्नी ने संबंध बनाने से मना किया तो हसबेंड ने की मारपीट, हैरान कर देगी इंकार करने की वजह…
खूनीकांड की जांच में जुटी पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि योगेश की पत्नी नेहा को शक था कि उसके पति का किसी के साथ अवैध संबंध है. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था. इसी वजह से तंग आकर उसने अपने परिवार को गोली मार दी. हालांकि, कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही खूनीकांड की असली वजह सामने आएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें