![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सहारनपुर. गूगल मैप ने एक बार फिर 2 युवकों को गच्चा दिया है. गलत लोकेशन की वजह से युवक रास्ता भटक गए और उनकी कार एक खेत में जा फंसी. लेकिन मुसीबत यही खत्म नहीं हुई. दोनों युवक वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवकों से मदद मांगी तो युवक उनकी कार लेकर ही फरार हो गए. जिसके बाद दोनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित, जानिए आखिर क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला…
बता दें कि पूरा मामला देवबंद थाना क्षेत्र का है. जहां फिरोज नाम का युवक अपने एक दोस्त से मिलने के लिए कार से शामली जा रहा था. इस दौरान फिरोज के दोस्त लियाकत ने लोकेशन भेजी. जिसके बाद गूगल मैप पर लोकेशन लगाकर फिरोज आगे बढ़ गया. कुछ दूर जाने के बाद रास्ता भटकने की वजह से कार जाकर खेत में फंस गई. इसी दौरान वहां से कुछ लोग गुजर रहे थे. जिससे फिरोज और उसके दोस्त ने मदद मांगी. जिसके बाद तीन युवक मदद के लिए आए और कार निकालने में मदद की.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में ‘महा’बदइंतजामीः सिस्टम हुआ फेल, भीड़ हुई बेकाबू, संगम पहुंचने वाले सभी मार्गों में जाम, अखिलेश यादव बोले- उप्र सरकार हो चुकी है असफल
वहीं कार निकालने के बहाने एक युवक ड्राइविंग सीट पर जा बैठा और फिर कार जैसे ही खेत से बाहर निकली, वह कार लेकर फरार हो गया. वहीं 2 युवक बाइक से फरार हो गए. जिसके बाद फिरोज के दोस्त नौशाद ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी. उसके बाद दोनों ने देवबंद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस से शिकायत के दौरान युवकों ने बताया कि गूगल मैप की वजह से दोनों वहां पहुंच गए थे. दोनों की शिकायत पर पुलिस आऱोपियों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे तो जरा रुकिए… प्रयागराज संगम स्टेशन कर दिया गया है बंद, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें