सहारनपुर. पलहगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों के अंदर भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों ने हमले का विरोध करते हुए सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे का पोस्टर चिपकाया था. जिसे आने जाने वाली गाड़ियां रौंद रही थी. झंडे को रौंदाता देख कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने हटाने की कोशिश की, जिसका वीडियो किसी ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- अरे वकील साहब… आपको क्यों दिक्कत हो रही? Seema Haider बोलने पर वकील एपी सिंह ने खोया आपा, गुस्से में दे डाली ये नसीहत, VIDEO वायरल

बता दें कि गंगोह इलाके में रहने वाली एक छात्रा का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में उसने सड़क पर चिपके पाकिस्तान के झंडे को हटाने की कोशिश करती दिखी. हालांकि, छात्रा झंडे को नहीं हटा सकी. वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध करते हुए देशविरोधी करार दिया. वहीं एक दिन बाद क्रांतिसेना संगठन स्कूल पहुंचा और छात्रा को निष्कासित करने का दबाव बनाया. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को निष्कासित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- अब जीने की इच्छा नहीं है…भाई को युवक ने किया फोन, सुनते ही उड़े होश, फिर जो हुआ…

वहीं दावा किया जा रहा है कि झंडा को हटाने वाली लड़की विशेष समुदाय की है. हालांकि, इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप में नहीं हुई है. न ही इस पूरे मामले में पुलिस का कोई बयान भी सामने नहीं आय़ा है. न ही किसी पर कोई कार्रवाई की गई है.