सहारनपुर. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में सोमवार दोपहर वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया. प्रश्नकाल के बाद दोपहर इसे सदन में चर्चा के लिए पेश किया. विधेयक पर अब 8 घंटे नॉनस्टॉप चर्चा हो रही है. इसमें से NDA को 4 घंटे 40 मिनट दिए गए हैं, बाकी वक्त विपक्ष को मिला है. अब इस विधेयक का मुस्लिम समुदाय ने विरोध करना शुरू कर दिया. मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने बिल का विरोध करते हुए कहा, ये धार्मिक और सामाजिक अधिकारों पर हमला है. इसे किसी भी सूरत में क़बूल नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ का वो आखिर कॉल… युवती ने मंगेतर से की बात, फिर ऐसा क्या हुआ कि दे दी जान…

वहीं बरेली में इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि ये बिल किसी भी कीमत पर कबूल नहीं किया जाएगा. हमारी जायदादें छीनी जा रही हैं. योगी के बरेली में दंगों पर दिए बयान पर तौकीर रजा ने पलटवार करते हुए कहा कि जब दंगाई सत्ता में हैं तो दंगे कैसे हो सकते हैं? दंगे और बम भाजपा ने हिफाजत से रखे हुए हैं, ताकि जब वे सत्ता में नहीं होंगे, तो इनका इस्तेमाल करेंगे.

इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘हत्यारों’ का ये कैसा रूप! कातिल मुस्कान ने जेल में जमकर किया डांस, सनकी साहिल को…

इधर लखनऊ में मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि यह मुसलमानों के खिलाफ साजिश है. यह वक्फ बिल नहीं, बल्कि वक्फ को खत्म करने और मुस्लिम समुदाय की धरोहर को नष्ट करने का षड्यंत्र है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर इस बिल का विरोध करने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा. इसके अलावा विपक्ष ने भी इस बिल का विरोध करने की तैयारी कर रखी है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है. अपने सभी सांसदों को बुधवार को लोकसभा में रहने और वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेने के लिए कहा है.