सहारनपुर. सीएम योगी के सख्त निर्देश हैं कि 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी विक्रेता अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करेंगे. जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई. सपा और कांग्रेस के नेता भाजपा के इस फैसले को लेकर जमकर हमलावर हैं. नेम प्लेट लगाने को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भाजपा पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’ की हैवानियतः प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, दोनों ने साथ बिताई रात, फिर ऐसा क्या हुआ कि GF ने BF का काट दिया प्राइवेट पार्ट…
सांसद इमरान मसूद ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, यह मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं है. पिछली बार भी इन्होंने कोशिश की थी लेकिन, लोगों ने उनकी कोशिशों को फेल कर दिया था, इस बार फेल कर देंगे. यह लोग साझा संस्कृति, साझा विरासत को नष्ट करना चाहते हैं. जो लोग भक्ति में सराबोर आते हैं, उनकी सेवा सब करते हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘ये घटना योगी सरकार की नाकामी का जीता-जागता सबूत है’, व्यापारी की हत्या के बाद अजय राय ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात कर साधा निशाना
आगे इमरान मसूद ने ये भी कहा कि कांवड़िए मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से भी होकर गुजरते हैं. मुसलमान उनकी पूरी सेवा भाव से काम करते हैं. लेकिन इनको यानी भाजपा को इससे भी परेशानी होती है. इस तरह के मामलों में अधिक सेंसेशन फैलाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. वो खुद भी कांवड़ शिविरों में सेवा कार्य करते रहे हैं. इस बार भी शांति के साथ कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें