सहारनपुर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सुपरिटेंडेंट इंजीनियर -2 सहारनपुर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश एक तुगलकी फरमान जारी करते सुने जा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि कोई इतना मनमानी कैसे कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- ‘2 बच्चे ही अच्छे, न कि चच्चा पैदा करें 20 बच्चे’… कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान, जानिए क्यों कही ये बात…

बता दें कि बिजली विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की गूगल मीट पर मीटिंग चल रही थी. मीटिंग के एक कर्मचारी अधिकारी को जानकारी देते हुए बताता है कि कोई बिजली का बिल जमा नहीं करता है. जाते हैं तो सभी घर में ताला लटका मिलता है. कोई हरियाणा तो कोई कहीं और रहता है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री ब्रजेश पाठक जी…’सिस्टम’ मरा या बच्ची? वेंटीलेटर पर UP की स्वास्थ्य व्यवस्था, खोखले हैं सारे दावे, समय पर एंबुलेंस न मिलने से मासूम की मौत

ये बात सुनते ही सुपरिटेंडेंट इंजीनियर धीरज जयसवाल कहते हैं कि अगर ऐसा है तो घर में आग लगा दो. ये बात सुनते ही कर्मचारी हंसते हुए कहता है कि आग कैसे लगा दें. अब मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर कोई बिजली का बिल नहीं जमा करता है तो कनेक्शन काटा जाता है, लेकिन यहां तो सीधे आग लगाने की बात की जा रही है.