सहारनपुर. मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. आटा चक्की में गेहूं पिसाने गई 11 साल की लड़की के साथ बुजुर्ग ने छेड़छाड़ की. पूरी करतूत का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी… ‘मुर्दा’ है आपका सिस्टम! अस्पताल की लापरवाही से युवक की मौत, शव ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो गोदी में उठाकर ले गया बेटा

बता दें कि पूरा मामला कस्बे के अलावलपुर रोड पर मौजूद आटा चक्की की है. जहां एक बच्ची गेहूं पिसाने के लिए गई थी. चक्की में किसी के न होने का फायदा उठाकर बुजुर्ग चक्की मालिक अजमेर साध उसे अपने साथ अंदर ले गया और उसके साथ गंदी हरकतें की. जिसका वीडियो चक्की के बाहर बैठे किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया. वीडियो में बच्ची के साथ बुजुर्ग छेड़छाड़ करता दिखाई दिया.

इसे भी पढ़ें- कमरा, लाश और खौफनाक मंजरः जमीन कारोबारी के ऑफिस में नौकर की सिर कूचकर हत्या, खूनी वारदात जानकर कांप उठेगी रूह

वहीं जब मामले की जानकारी बच्ची के परिजनों को हुई तो थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की बात पुलिस कह रही है.