सहारनपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जर्जर मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर 2 बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए दोनों बच्चों के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया. परिजनों का रो-रोककर बुला हाल है.
इसे भी पढ़ें- कानून के घर देर है, अंधेर नहीं…अपहरण करके दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, 7 साल पहले किया था रेप
बता दें कि घटना लखनौती स्थित गांव दौलतपुर की है. जहां 12 साल का अजमल और 3 साल का सिफान खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों जर्जर मकान के पास से गुजरे. तभी मकान की दीवार अचानकर भरभराकर गिर गई. दीवार के मलबे के नीचे दोनों बच्चे दब गए. दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- जन्मदाता ने छीनी जिंदगीः 15 दिन की बच्ची को पिता ने उतारा मौत के घाट, कत्ल की वारदात जानकर कांप उठेगी रूह
दोनों बच्चों की जांच कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों बच्चे चाचा-भतीजे बताए जा रहे हैं. एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बच्चों की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. गांव में शोक का माहौल देखने को मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


