प्रेम कौशिक, मथुरा. धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में हरिदासीय सम्प्रदाय के महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज की अध्यक्षता में श्रीराधाप्रसाद सेवा धाम, परिक्रमा मार्ग में एक धर्म गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के 10 किलोमीटर की परिधि को तीर्थ स्थल घोषित करने पर हर्ष व्यक्त किया गया और इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी और सरकार को धन्यवाद दिया गया.

वहीं महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज ने कहा कि विगत काफी समय से मथुरा और ब्रज क्षेत्र की आम जनता एवं साधु-संतों के द्वारा मांग की जा रही थी कि मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित किया जाए जबकि इससे पहले योगी सरकार ने वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना समेत कई स्थानों को तीर्थ स्थल घोषित किया तो मथुरा को भी तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग सरकार से की गई थी, आज सरकार ने सनातन धर्म के हित में वह कार्य कर दिखाया है जो कि किसी अन्य सरकार के द्वारा करना संभव नहीं था. योगी और सरकार इसके लिए बधाई के पात्र हैं.

श्रीमहंत डॉ. आदित्यानंद महाराज ने कहा कि जन्मभूमि के चारों ओर 10 किलोमीटर की परिधि में तीर्थ स्थल घोषित करने का काम एक महान संत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी महाराज ही कर सकते थे, ऐसा पुण्य कार्य कर उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम अमर कर लिया है.

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय मार्गदर्शक महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा कि जन्म भूमि के 10 किलोमीटर की परिधि को तीर्थ स्थल घोषित करना एक सराहनीय कदम है मगर अभी भी सनातन धर्म प्रेमियों एवं संत समाज की इच्छा पूर्ण नहीं हुई है, ब्रज के सभी साधु संत और सनातन धर्म प्रेमी चाहते हैं कि संपूर्ण ब्रज क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित किया जाए जिससे ब्रज में गौवंश समेत अन्य पशु पक्षियों की हत्या, और शराब की बिक्री पूरी तरीके से प्रतिबंधित हो जाए, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित तीर्थ स्थल की सीमा के ठीक बगल में मुख्य मार्ग पर सभी शराब के ठेकों को बन्द किया जाए.

धर्म गोष्ठी में महंत मनमोहन दास, जगदीश शर्मा गुरु, ब्रजकिशोर पचौरी, स्वामी सत्यमित्रानंद, गोपेश गोस्वामी, नवल किशोर, निहाल खजूरी, अजय बंसल, श्याम दासी रेणु, भुबनेश्वर शर्मा आदि उपस्थित थे.