विक्रम मिश्र लखनऊ। पीडीए का मसौदा लेकर समाजवादी पार्टी लगातार अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रही है। ऐसे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2027 के चुनाव से पहले सपा के फ्रंटल टीमों को इस मुद्दे को लेकर कॉलेजों, गांवों इत्यादि में बैठक कर लोगों को जोड़ने की रणनीति तैयार की है।

युवाओं को जोड़ने की चलेगी मुहिम

समाजवादी पार्टी भाजपा से चुनावी भिड़ंत करने के लिए अब युवाओं को पार्टी में जोड़ने का मन बना रही है। हालांकि इंडी गठबंधन के साथ सपा की साझेदारी तो है ही बावजूद इसके समाजवादी पार्टी गांव और पंचायतों के स्तर पर पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता तैयार करने पर ज़ोर दे रही है।

READ MORE : मिशन 2027 की तैयारी : सत्ता हासिल करने के लिए अखिलेश का मास्टर प्लान, बसपा के बिखरे वोट बैंक को साधने की कोशिश, क्या सपा हो पाएगी कामयाब ?

आंदोलन की भी बन रही रणनीति

समाजवादी पार्टी केंद्र या राज्य सरकार द्वारा संचालित हर मुद्दे पर घेरने की योजना बना रही है। जैसे रोजगार महंगाई और चिकित्सा व्यवस्था के साथ भाजपा सरकार की सबसे कारगर योजना जिसमे की सड़क एक्सप्रेस वे में लोगो की जमीनों का वाजिब मुआवजा नही मिलना, इन विषयों पर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी सड़को पर अपने आंदोलन के लिए जानी जाती है।

READ MORE : शाही जामा मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई, मस्जिद के प्रबंधन समिति ने दायर की थी याचिका

बड़े नेताओं को दी गई ज़िम्मेदारी

बीते सोमवार को हुई बैठक में नए कार्यकर्ताओ को पार्टी की नीति से जोड़ने के साथ ही समाजवादी पार्टी के बड़े और कद्दावर नेताओं को जिलेवार रणनीति बनाने के निर्देश अखिलेश यादव की तरफ से दिए गए है। जिससे कि सपा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी एक लिस्ट तैयार कर सम्भावित वोटों की संख्या की गणना कर सके साथ ही जहां पार्टी कमजोर है। वहां पर समय रहते लोगों को जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यक्रम चलाया जा सके।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें