संभल. भाजपा नेता गुलफाम सिंह की हत्या को लेकर पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है. कुर्सी बचाने के लिए ब्लॉक प्रमुख महेश यादव ने 6 हत्यारों को 5 लाख रुपए की सुपारी दी. पुलिस ने मामले से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘…यमराज के घर जाने का रास्ता खुल जाएगा,’ अपराधियों के लिए CM योगी की चेतावनी, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा?
बता दें कि पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिन 10 मार्च को गुलफाम सिंह को जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई थी. कत्ल के बाद पुलिस जांच में जुटी और इलाके में लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान कुछ तथ्य इकट्ठा किए और मुकेश, विकास, रामनिवास उर्फ नारद को गिरफ्तार कर पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें- नेता जी ये अस्पताल है, पार्टी कार्यालय नहीं! सत्ता के नशे में चूर ‘बाबा’ के नेता ने की सारी हदें पार, हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बने मुसीबत का सबब
पूछताछ में पुलिस को मुकेश ने बताया कि गुलफाम सिंह से महेश यादव की चुनावी रंजिश थी. उसने अपनी कुर्सी बचाने के लिए गुलफाम के हत्या की प्लानिंग की. इसी प्लान के तहत महेश यादव ने जेल में बंद धर्मवीर की जमानत कराई. उसके बाद धर्मवीर से काम को अंजाम देने कहा. उसके बाद नेमपाल, महेश और धर्मवीर ने जहर का इंजेक्शन लगाकर बीजेपी नेता गुलफाम सिंह को मौत की नींद सुला दी. मामले में पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख महेश यादव, हत्यारों को शरण देने वाला पप्पू यादव समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक