उत्तर प्रदेश के ज़िला संभल क़े दौलतपुर में अवैध संबंध क़े शक में पत्नी नेहा ने कमरे में सो रहे पति राजू का प्राइवेट पार्ट काट डाला. युवक क़े पिता महिपाल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां राजू की हालत गंभीर है.
रात में हुआ था विवाद, एक दूसरे पर ‘शक’
पत्नी नेहा पति पर शक करती थी कि वह किसी और महिला संग रिलेशन में है. वही पति अपनी पत्नि पर आरोप लगाता था. इसी बात पर रात में विवाद हुआ. पति सोया तो यह कांड हो गया. घायल पति ने अस्पताल में पुलिस को यह पूरी कहानी बताई.
इसे भी पढ़ें: दिलचस्प ड्रामा! दादी बनी दिलवाली, प्रेमी संग फरार… बहुओं के जेवर भी ले गई
5 महीने पहले हुई थी शादी
पुलिस के मुताबिक, गांव के दौलतपुर निवासी राजू पुत्र महिपाल की शादी 5 महीने पहले बदायूं जिले के थाना सहसवान के गांव मिर्जापुर की रहने वाली युवती से हुई थी. पति और पत्नी एक दूसरे पर प्रेम संबंधों का आरोप लगा रहे थे. शुक्रवार रात पति-पत्नी के बीच संबंधों के साथ में झगड़ा हो गया. विवाद इतना बड़ा की मारपीट भी हो गई.
पति के सोने के बाद पत्नी ने काटा प्राइवेट पार्ट
बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद पति सो गया था, लेकिन इस दौरान गुस्से में पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया. परिजनों ने युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने बताया कि पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. तहरीर मिलने पर कानून की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: महिला की बेरहमी से हत्या: सिलेंडर और घर के दीवारों में मिले खून के छींटे, मंझले बेटे पर अटकी शक की सुई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें