संभल. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में 3 किशोरों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी… ‘मुर्दा’ है आपका सिस्टम! अस्पताल की लापरवाही से युवक की मौत, शव ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो गोदी में उठाकर ले गया बेटा
बता दें कि घटना गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर उस वक्त घटी, जब 3 बाइक सवार काम करके अपने कमरे पर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक खड़े ट्रक से जा भिड़ी. घटना इतनी भयानक थी कि एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हुए थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- कमरा, लाश और खौफनाक मंजरः जमीन कारोबारी के ऑफिस में नौकर की सिर कूचकर हत्या, खूनी वारदात जानकर कांप उठेगी रूह
घटना में मरने वालों की पहचान रिहान (18) पुत्र अलाउद्दीन निवासी रजपुरा, हसनैन (16) पुत्र हाशिम अली और अरमान (16) पुत्र कल्लू निवासी थाना सहसवान के रूप में हुई है. घटना की जानकारी तीनों के परिजनों को दे दी गई है. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें