संभल. CO अनुज चौधरी होली और जुमा की नमाज को लेकर दिया था, जिसे लेकर वे सुर्खियों में थे. अनुज चौधरी के बयान को लेकर सीएम योगी ने भी उनके बचाव में प्रतिक्रिया दी थी. जिनका अब तबादला हो चुका है. अनुज चौधरी को चंदौसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं अब उनकी जगह संभल की जिम्मेदारी आईपीएस आलोक भाटी को सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘तबाही’ का अलर्टः कुदरत बरपाएगा कहर, 60 जिलोंं में होगी बारिश, 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी आंधी
बता दें कि संभल का रहते हुए CO अनुज चौधरी ने पीस कमेटी की बैठक में बयान दिया था कि जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है. किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से ना निकले. अगर किसी को भी होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर पर रहे. ऐसे में शांति भी बनी रहेगी और मैसेज भी अच्छा रहेगा. संभल प्रशासन किसी भी पक्ष की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में कानून है या ‘जंगलराज’! बीच सड़क सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले को करणी सेना ने रोका, फिर जो किया…
आगे अनुज चौधरी ने कहा था कि ‘मेरा सीधा साफ-साफ ये कहना है कि मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन ना निकले घर से. अगर निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि भाई सब एक जैसे हैं. रंग तो रंग है. जिस तरह मुस्लिम पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं, इसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं. होली रंग डाल के, मिठाई खिला के, बुरा ना मानो होली है कहकर मनाई जाती है.’
इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ का सिस्टम बीमार है…जिला अस्पताल में मरीज को नहीं मिली व्हीलचेयर, खोखले साबित हो रहे दावे, क्या यही आपका विकास है योगी जी?
उन्होंने आगे कहा था कि ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं. एक दूसरे के यहां जाते हैं. दोनों पक्ष हिंदू-मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें. अनावश्यक किसी पर रंग न डालें. यह अपील हिंदू समुदाय के लिए भी है कि अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उसपर भी ना डालें. उन्होंने कहा कि ‘यदि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम योगी ने किया था बचाव
संभल सीओ का जिक्र करते हुए कहा था कि उस पुलिस अधिकारी ने भी यही चीज समझाई. ठीक है. जो हमारा वो पुलिस अधिकारी है वह पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉर्डी रहा है, पूर्व ओलंपियन है, अब पहलवानी की बात है पहलवानी की तरह बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लगता है. लेकिन सच है और सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें