आगरा. हर रोज ठगी के नए-नए मामले देखने और सुनने को मिल रहा है. ठगी का एक और मामला सामने आय़ा है. जहां एक युवक को गूगल पर ब्लिंकिट के कस्टमर केयर का नंबर खोजना महंगा पड़ गया. युवक की एक गलती से ठग ने खाते से पैसे साफ कर दिए. अब युवक ने मामले की गुहार पुलिस से लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- पहले अतुल सुभाष, फिर मानव और अब… पत्नी से तंग आकर गौरव ने लगाया मौत को गले, जानिए एक और ‘बेरहम बीवी’ के प्रताड़ना की दास्तां…
बता दें कि मामला थाना जगदीशपुरा का है. जहां एक युवक ने ऑनलाइन शापिंग साइट ब्लिंकिट से कुछ सामान मंगवाया था. जिसमें कुछ सामान ज्यादा थे, जिसे रिटर्न करने के लिए युवक ने गूगल पर ब्लिंकिट के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और नंबर मिलने के बाद कॉल किया. इस दौरान कस्टर केयर बनकर बात करने वाले शख्स ने दूसरा नंबर दिया और फिर सामान वापसी की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- साहब! बीवी ने बहुत मारा है… पति को एक गलती पड़ गई भारी, पत्नी ने बरसाए चिमटे पर चिमटे, मामला जान पकड़ लेंगे माथा
उसके बाद युवक के फोन पर एक नंबर से कॉल आय़ा, जिसके जरिए उसको कहा गया कि कंपनी का व्यक्ति सामान वापस ले जाएगा. बात यहीं खत्म नहीं हुई. उसके बाद कॉलर ने पेमेंट वापस करने का झांसा देकर मोबाइल पर लिंक भेजा और प्रोसेस करने कहा. जैसे ही युवक ने लिंक पर क्लिक किया तो अकाउंट से 39801 रुपये कट गए. उसके बाद एक बार फिर से 1000 रुपए से ज्यादा कट गया. ऐसे में युवक ने कुल 40 हजार से अधिक रुपए गवां दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें