संभल. शाही जामा मस्जिद को लेकर साध्वी गीता प्रधान का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है. यहां पर भोलेनाथ का मंदिर, शिवलिंग विराजमान है. न्यायालय ने सर्वे के आदेश दिए हैं. सर्वे पूरा होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार में सेफ नहीं हैं बेटियांः ट्यूशन से लौट रही 3 छात्राओं से छेड़छाड़, किए गंदे इशारे, घटना CCTV में कैद
साध्वी गीता प्रधान का दावा है कि यह बहुत पुराना हरिहर मंदिर है, जामा मस्जिद नहीं है. सतयुग काल से इसमें मंदिर बना हुआ है. विशेष समुदाय के लोग मस्जिद होने का दावा करते हैं, लेकिन यह हरिहर मंदिर है. शिवरात्रि के पर्व पर यहां से आवाज आती है. संभल के लोग बताते है कि वहां से आवाज आती है कि भक्त लोग यहां आकर जल चढाएं.
इतना ही नहीं साध्वी गीता प्रधान ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. कोर्ट के आदेश के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जनता अब समझ चुकी है और जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी.