संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के मुल्हेटा गांव में शनिवार रात उस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब दुल्हन ने नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। अमरोहा से आई बारात जब दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची, तब दूल्हा नशे में टल्ली नजर आया। जैसे ही यह जानकारी दुल्हन तक पहुंची, उसने शादी से ही इनकार कर दिया।
दूल्हा बोला-दोस्तों ने धोखे से पिलाई ड्रिंक
दरअसल दूल्हा जैसे ही मंडप में पहुंचा उसकी लड़खड़ाती जुबान और बेकाबू हरकतों ने दुल्हन और उसके परिवार को चौंका दिया। दुल्हन ने शराबी को अपना जीवनसाथी बनाने से इनकार कर दिया। हालांकि, दूल्हे पक्ष के लोगों ने उसके दोस्तों द्वारा धोखे से कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाए जानें की बात कही, लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई। जिसके बाद रात भर पंचायत चली और आखिरकार बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस लौट गई। मुल्हेटा गांव निवासी खेसारी लाल की बेटी शशि (19) की शनिवार को शादी थी। अमरोहा में थाना आदमपुर के टिगरिया नागिर शाह गांव निवासी अमित राणा रात करीब 9 बजे बारात लेकर पहुंचा था।
मामला पहुंचा थाने
दूल्हा भी खुद अपने दोस्तों की गलती बताते हुए दुल्हन को शादी के लिए मनाने की कोशिश करता रहा। मामला थाने भी पहुंच गया। जहां सुलह-समझौते की कोशिश की जानें लगी। नशे की हालत में दूल्हा लड़खड़ा रहा था, जिससे शराब पीने की उसकी पोल पट्टी खुल गई। शादी रुकने के बाद दोनों पक्ष में सुलह-समझौते के लिए पंचायतें हुईं, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें