संभल। जिले में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जिसके तहत पुलिस ने गैंगस्टर शारिक उर्फ साठा की बेनामी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। आज सुबह 11 बजे हयानगर, संभल कोतवाली, रायसत्ती और नक्खाशाथ समेत पांच थानों की पुलिस दल बल के साथ मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा पजाया में स्थित घर पहुंच गई है।
भारत का सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर
पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर शारिक उर्फ साठा भारत का सबसे बड़ ऑटो लिफ्टर है। उसके खिलाफ 60 से ज्यादा केस दर्ज है। जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट और संभल हिंसा से जुड़े मामले शामिल हैं। उसने संभल हिंसा में भीड़ को भड़काने और हथियारों की आर्पूति में प्रमुख भूमिका निभाई थी। साठा ने अपने साथियों के जरिए घटनाओं को निर्देशित किया। पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया और उसको प्रोक्लेम्ड ऑफ़ेंडर घोषित किया। फिलहाल वह दुबई में बैठकर अपना पूरा नेटवर्क चला रहा है।
READ MORE: आज नाव-रस्सी…लाइफ जैकेट सबकुछ, नोएडा में इंजीनियर हादसे के दिन कहां था सिस्टम? प्रशासन और अथॉरिटी की घनघोर लापरवाही उजागर हुई
संभल हिंसा के पीछे शारिक साठा
संभल हिंसा की जांच के दौरान एसआईटी ने पाया कि इसके पीछे एक संगठित साजिश थी। जांच पड़ताल के दौरान शारिक साठा का नाम मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने साठा के तीन गुर्गे—गुलाम, वारिस और मुल्ला अफरोज को अरेस्ट कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि शारिक साठा के कहने पर दंगाइयों को हथियार सप्लाई किए गए थे।
READ MORE: यूपी में दबंगों के हौसले बुलंद! किसान की बेटी को लेकर फरार हुआ बदमाश, न्याय के लिए भटका रहा पिता
संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया शुरू
शारिक साठा की अवैध संपत्ति की कुर्की के लिए पुलिस प्रशासन से कमर कस ली है। इलाके में डुगडुगी बजाकर सार्वजनिक सूचना कराई गई। मौके पर किसी प्रकार की तनाव की स्थिति न बने इसके लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। इस दौरान मौके पर एएसपी उत्तरी कुलदीप सिंह, असमोली सीओ कुलदीप कुमार, तहसीलदार संभल धीरेंद्र कुमार सिंह, लेखपाल ज्ञानेश कुमार, राहुल कुमार धारीवाला समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


