संभल. प्यार, बेवफाई और मौत के खेल की एक अनोखी घटना सामने आई है. जहां पति के लिए उसकी बीवी बला बन गई. बला ऐसी कि उसके जान के पीछे हाथ धोकर पड़ गई. बीवी ने आशिक के साथ मिलकर 4 बार पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश की. लेकिन हर बार बीवी की साजिश को नाकाम करने में पति कामयाब रहा, हालांकि, इस दफा उस पर बीवी और उसके आशिक ने हमला कर घायल कर दिया. लेकिन जान जैसे-तैसे बच गई. अब पुलिस ने आरोपी बीवी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- वाह रे UP सरकार! बच्चों को मिड-डे मील में परोसी गई कीड़े वाली खिचड़ी, आखिर मासूम जिंदगियों से कौन कर रहा खिलवाड़?

बता दें कि पूरा मामला आदमपुर गांव का है. जहां रहने वाले गोपाल मिश्रा की शादी 7 साल पहले मुरादाबाद की नैना शर्मा से हुई थी. शादी के कुछ सालों तक दोनों के बीच सब कुछ सामान्य रहा. लेकिन 3 साल पहले उसका गांव के युवक से ही अवैध संबंध हो गए. फिर क्या था प्यार में पड़ी नैना के नैन में पति गोपाल खटकने लगा. जिसके बाद नैना ने अपने आशिक आशीष मिश्रा के साथ पति के हत्या का प्लान बनाया.

इसे भी पढ़ें- बंद कमरे में ‘हवस की क्लास’: जादू दिखाने छात्रा को ले गया टीचर, अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ जो किया…

4 बार रची सुहाग उजाड़ने की साजिश

पहली दफा पत्नी नैना ने गौरव और अपने बेटे को दूध में जहर देकर मारने की कोशिश की, लेकिन गौरव और उसके बेटे ने दूध नहीं पीया और जान बच गई. अपनी साजिश में नाकाम होने के बाद नैना ने अपने आशिक के जरिए दूसरी और तीसरी चाल चली, लेकिन दोनों बार उसका प्रेमी गौरव को मारने में विफल रहा. तीन बार नाकाम होने के बाद दोनों ने चौथी बार एक साथ मिलकर पति को खत्म करने का प्लान बनाया.

इसे भी पढ़ें- ‘बुलाने पर होटल नहीं आएगी तो…’,नहाते हुए युवती का बनाया अश्लील VIDEO, फिर युवक ने ब्लैकमेल कर…

सीने में हमला किया, पर…

प्लान के तहत चौथी बार नैना और आशीष ने मंगलवार की रात गौरव पर तब हमला किया, जब वह अपने आंगन में सो रहा था. इस दौरान पत्नी नैना ने तकिए के जरिए पति गौरव का मुंह दबाया और प्रेमी आशीष ने उस पर चाकू से हमला किया. हालांकि, मुंह दबाते ही गौरव ने धक्का दे दिया और चाकू सीने में लगने के बजाय पसली और हाथ में लग गया. इस दौरान उसने शोर मचाया तो दोनों मौके से भाग गए. जिसके बाद परिजनों ने गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया. गौरव का इलाज जारी है. उसकी शिकायत पर पुलिस ने पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.