वाराणसी. मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने की मुहिम में जुटे सनातन रक्षक दल अध्यक्ष अजय शर्मा को रात के 2 बजे शान्ति भंग की आशंका के चलते पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शिर्डी साईं ट्रस्ट महाराष्ट्र की शिकायत पर पुलिस एक्टिव हुई है.

पुजारी को नहीं पता कौन है अजय शर्मा, फिर भी पुलिस के कहने पर करा दी एफआईआर

बताया जा रहा है कि अजय शर्मा की थाने में हिरासत के दौरान तबीयत बिगड़ी गई है. जिसके बाद उन्हें मंडलीय अस्पताल ले जाया गया है. यहां उनकी जांच की गई. उन्हें अचानक से उल्टियां होने लगी थीं. मार्च के महीने में उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनकी बाईपास सर्जरी हुई और हालात बिगड़ने की वजह से उनका इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं पूरे मामले में एक नया मोड़ आता भी दिखाई दे रहा है. जिस पुजारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी, वे पुजारी चैत्यनय व्यास अपनी एफआइआर वापस लेने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि मेरे ऊपर किसी ने दबाव नहीं बनाया, बल्कि पुलिस ही मुझे खुद लेकर थाने आई थी. पुलिस के कहने पर मैंने तहरीर दी थी. मैं अजय शर्मा को नहीं जानता हूं. इसलिए मैं अपनी एफआईआर को वापस लूंगा.

इसे भी पढ़ें : साईं बाबा शास्त्र सम्मत नहीं ? वाराणसी में मंदिरों से हटाई जा रही मूर्तियां, बड़ा गणेश मंदिर से हुई अभियान की शुरुआत

बता दें कि ये संगठन वाराणसी से 14 मंदिरो से साईं बाबा की मूर्तियां हटा चुका है. अब तारकेश्वर मन्दिर और भूतेश्वर महादेव मन्दिर से प्रतिमा हटाने की तैयारी थी. संगठन का आरोप है की साईं बाबा मुस्लिम थे, ऐसे में हिन्दू धर्म के मंदिरों में उनकी मूर्ति का क्या काम? जानकारी के मुताबिक लखनऊ में भी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने मंदिरो से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने का ऐलान किया है. मूर्तियों को मंदिरों से हटाकर उन्हें नदी में प्रवाहित किया जा रहा है.

बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय ब्राह्मण सभा और सनातन रक्षक दल जैसे संगठनों ने बड़ा गणेश मंदिर से इस अभियान की शुरुआत की थी. उनके अनुसार साईं बाबा की मूर्तियां हटाने का निर्णय शास्त्रों के अनुसार लिया गया है. मंदिर के पुजारी ने भी इस बात पर सहमति जताई है कि अगर यह शास्त्र सम्मत नहीं है, तो मूर्तियां हटाई जा सकती हैं. संगठन का कहना है कि यदि किसी की आस्था साईं बाबा में है, तो उन्हें अपना अलग मंदिर बनाकर पूजा करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए, लेकिन अन्य देवताओं के मंदिरों में उनकी मूर्तियां नहीं होनी चाहिए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक