UP Vidhansabha Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन विधानसभा में प्रदेश के विकास के लिए विजन डॉक्युमेंट-2047 पर चर्चा शुरू हो गई है। इसी दौरान मंत्री संजय निषाद के बयान के बाद बवाल मच गया। जिसके बाद 17 मिनट तक हंगामा होता रहा। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने संजय निषाद के वक्तव्य को कार्यवाही से बाहर करने की मांग की। जिसके बाद विधान सभा अध्यक्ष महाना ने संजय निषाद से बैठ जाने को कहा।
संजय निषाद के बयान पर बवाल
दरअसल,विजन डाक्यूमेंट पर विधान सभा में बोलने के दौरान प्रदेश के मत्स्य विभाग के मंत्री डा. संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के सदस्यों को फूलन देवी का हत्यारा बोल दिया। यह सुनते ही सदन में हंगामा मच गया। मंत्री के बयान से समाजवादी पार्टी के नेता बुरी तरह भड़क (UP Vidhansabha Session 2025) गए और सपा सदस्य विधान सभा अध्यक्ष के आसन के सामने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद विधान सभा अध्यक्ष महाना ने मंत्री संजय निषाद से कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि कुछ बोलूं, आप बैठ जाएं। जिसके बाद विवाद समाप्त हुआ।
READ MORE: ‘जब्बर चोर सेंधी में गावे…’, ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के तेवर से तिलमिलाया विपक्ष, गाजीपुर विधायक के अनर्गल बयानों का दिया करारा जवाब,
आपने सीधे कहा कि सपा हत्यारे हैं
संजय निषाद के बयान के बाद माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि पहले भी मैंने कहा कि बिना सबूत के किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए। फूलन देवी को किसने मारा ये सबको पता है। केस चला और जेल भी (UP Vidhansabha Session 2025) गया। आपने सीधे कहा कि सपा हत्यारे हैं। पक्ष-विपक्ष के हंगामे के बीच संजय निषाद नहीं रुक रहे थे। इस पर सतीश महाना आए और आते ही कहा कि मंत्री जी का माइक बंद कर दीजिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक