संत कबीर नगर. ठंड के मौसम में यूपी का सिस्टम लोगों की नींद उड़ाकर खुद चैन की नींद सो रहा है. घने कोहरे के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन हादसों से सीख नहीं ले रहा है. गोरखपुर और संत कबीर नगर को जोड़ने वाले पुल की एक तरफ की रेलिंग चोरी हो गई, लेकिन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा इस पर ध्यान देने को तैयार नहीं है. इससे ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है. लगता है जब हादसे के बाद शोर मचेगा तब जिम्मेदार अधिकारी नींद से जागेंगे?

इसे भी पढ़ें- हवस की ‘डर्टी पिक्चर’: मौका पाते ही साली के साथ जीजा बनाता था शारीरिक संबंध, फिर ऐसे खुली काली करतूत की पोल…

बता दें कि जिस पुल का एक तरफ का रेलिंग गायब है, वह गोरखपुर और संत कबीर नगर को जोड़ता है और जिला मुख्यालय से महज तीन से चार किलोमीटर दूर अजगैबा घाट पर बना है. लोगों का कहना है कि पिछले 5 साल से रेलिंग गायब है, लेकिन आज तक दूसरी रेलिंग नहीं लगाई गई, जबकि ठंड में घने कोहरे के कारण हादसा होने की संभावना बनी रहती है. उसके बाद भी प्रशासन मौज में है.

इसे भी पढ़ें- ‘LOVE’ का चैप्टर क्लोजः ड्यूटी पर नहीं पहुंचा जवान तो घर पहुंचे दोस्त, फिर पति-पत्नी को जिस हाल में देखा फटी रह गई आंखें

जानकारी के अनुसार, ये पुल उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम ने बनवाया था, लेकिन स्थानीय प्रशासन का इसके रख रखाव पर कोई ध्यान नहीं है. अधिकारियों का ध्यान तो केवल विकास को कागजों में दौड़ाने पर लगा हुआ है. अगर ऐसा नहीं होता तो आखिर 5 साल से पुल की गायब रेलिंग अब तक क्यों नहीं लगी?