संतकबीरनगर. बीते दिन एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. जहां एक महिला के पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके आशिक से खुशी-खुशी करा दी थी. अब शादी के 4-5 दिन बाद पहला पति अपनी पत्नी के ससुरलाल जा पहुंचा और दूसरे पति से अपनी पत्नी वापस मांगी. इस दौरान दूसरे पति ने जो किया वो काफी हैरान कर देने वाली है. जिसकी चर्चा इलाके में अब खूब हो रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘…करेंगे भ्रष्टाचारी मामा का अंत’, अखिलेश यादव को सपा नेता ने बताया श्रीकृष्ण का रूप, पोस्टर लगवाकर कही ये बात…
बता दें कि पूरा मामला धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक महिला को गांव के ही एक युवक से प्यार हो गया. जिसकी जानकारी पति को भी लग गई थी. पति ने महिला को लाख समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानी. जिसके बाद पति और गांव वालों ने महिला का उसके प्रेमी के साथ जयमाला कर दिया था. हालांकि, पति ने महिला की शादी इसीलिए कराई थी कि मेरठ सौरभ हत्याकांड जैसी घटना न हो जाए. इसी डर से उसने अपनी पत्नी की शादी करा दी थी.
इसे भी पढ़ें- अरे गुरू! ये कैसा प्यार है… 2 युवतियां एक-दूसरे पर हार बैठी दिल, आपस में रचाई शादी, जानिए अनोखी LOVE स्टोरी की पूरी स्टोरी…
दरअसल, 2017 में बबलू की शादी राधिका के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे हुए. बबबू अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर रहकर रोजी-रोटी कमाता था. इसी बीच पति के गैरमौजूदगी में राधिका का गांव के ही एक युवक से संबंध बन गया. जिसकी जानकारी घरवालों बबलू को दी. जिसके बाद बबलू ने मिसाल कायम करते हुए दोनों की शादी कर दी. इससे पूरा समाज अचंभित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें