सन्तकबीरनगर. जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में टेम्पो सवार 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- नाम ‘पवित्र’ लेकिन पाप ऐसा… दरिंदे ने मंदिर में किया महापाप, 5 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

बता दें कि पूरा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र का है. कांटे-मुंडेरवा मार्ग के पास तेज रफ्तार रोजवेज बस ने टेम्पो को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर घायल लोगों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बस चालक फोन पर बात कर रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ. आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बस को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- जरा संभलकर रहना…UP में काल बन रहा कोरोना, एक कोविड मरीज की मौत, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

वहीं घटना में मरने वालों की पहचान अमरजीत (30), अमन (4), विधना देवी, मुराती देवी और सरिता (28) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें आनन-फानन में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. डीएम-एसपी ने अस्पताल पहुंचकर सबका हाल चाल जाना। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.