लखनऊ. उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया है. बिना टेंडर के ही ब्लैक लिस्टेड कंपनी से कोविड-19 उपकरणों की खरीदी की गई है. इसमें तकरीबन 58 करोड़ रुपए का वारा-न्यारा किया गया है.
भ्रष्टाचार और घोटाले का नया मामला उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में आया है. जहां कोविड-19 उपकरणों की खरीद में तकरीबन 58 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. बिना टेंडर के ही ब्लैक लिस्टेड कंपनी से सीधे खरीद की गई. शासन स्टार पर 58 करोड़ रुपए की खुली खरीद की गई. शासन ने सीधे एक प्राइवेट कंपनी से खरीद की और कंपनी को 58 करोड़ के उपकरण की सप्लाई का आर्डर दे दिया. कोविड महामारी के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आपदा में अवसर तलाश कर करोड़ो रुपए का घोटाला कर डाला.
नियमों में ढील दे कर दो से चार गुना दामों में उपकरण खरीदे गए. बिना किसी टेंडर के विभाग में ब्लैक लिस्टेड कंपनी से उपकरणों की सीधी खरीद कर सरकार को करोड़ों का चुना लगाया गया. 10 लाख का वेंटिलेंटर 22 लाख में, 14 लाख की RT-PCR मशीन 49 लाख में और बच्चों के लिए बने P-ICU में भारी घपला किया गया. इस प्रकार लगभग 58 करोड़ रुपए का बड़ा घोटाला किया गया है.