वाराणसी. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को वाराणसी का दौरा किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने मीडिया के लोगों से बातचीत की. राज्य के सभी जिलों में बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए शर्मा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो केस की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए स्कूलों को बंद करने पर विचार किया जा सकता है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार से छोटे बच्चों के स्कूल खुल गए हैं. कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ महीनों से यूपी में बंद 6वीं से 8वीं क्लास के स्कूल मंगलवार से खोल दिए गए हैं. स्कूलों को खोलने के लिए  प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी और आदेश दिया था कि 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट में क्लासेस चलाए जाएंगे.