झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, स्कूटी और स्कूल वैन में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दादी और पोती की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

दादी और पोती की मौत

यह पूरा मामला जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र का है। जहां बेहटा ग्राम में तेज रफ्तार – स्कूटी और स्कूल वैन में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि स्कूल वैन खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में दादी और पोती की मौत हो गई। जबकि वैन चालक और 7 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई।

READ MORE: ‘जूता मारकर ठीक करना चाहिए…’, महंत राजू दास ने बिना नाम लिए राम अचल राजभर को बताया राक्षस, धर्म की रक्षा के महत्व पर दिया जोर

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया है। उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही SDM अवनीश तिवारी और CO मौके पर पहुंची।