हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी और बाइक को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में अबतक 3 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रहा है।
सरस्वती कॉलेज के पास का मामला
यह पूरा मामला जिले के पिलखुवा कोतवाली का है। जहां सरस्वती कॉलेज के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक और स्कूटी को रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: आसमान से बरसी मौतः आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र की भी मौत हो गई। स्कॉर्पियो चालक हादसे के बाद कार लेकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें