उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. बीजेपी चेयरमैन भू माफिया की शक्ल इख्तियार करे थे बीजेपी चेयरमैन ने नवंबर 2020 में ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर ली थी. जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार कब्जा हटाने की कोशिश की, लेकिन सत्तारुन पार्टी का चोला ओढ़े चेयरमैन के आगे किसी की एक ना चली. वहीं रविवार को एसडीएम भोगनीपुर ने चेयरमैन का सारा रुतबा, सारा रसूख और सारा तामझाम ताक पर रखते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा ली.

भू-माफिया कानपुर देहात के पुखरायां नगर पालिका परिषद से बीजेपी से चेयरमैन है, वो सूबे के हाकिम को रोल मॉडल मानते है, उनका नाम सत्य प्रकाश संखवार है, यानी सत्य को प्रकाश दिखाने वाला, लेकिन साहब की कारगुजारी भी सुन लीजिए चेयरमैन सत्य प्रकाश संखवार ने सत्ता के नशे में नवंबर 2020 में ग्राम समाज की हाइवे पर 5 बिस्वा बेश कीमती जमीन कब्जा कर ली थी. जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा थी. चेयरमैन सत्य प्रकाश संखवार और उनके चेले चपाटे बड़ी शानो-शौकत के साथ कब्जा की गई सरकारी जमीन पर रह रहे थे. कई बार प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकारी जमीन खाली कराने की कोशिश की, लेकिन कमल के फूल के आगे सभी अधिकारियों ने शीष झुका लिए.

इसे भी पढ़ें – संपत्ति के लालच में सगे भाई ने बहन को नदी में फेंका, 16 किमी बहकर निकली युवती

वहीं रविवार को तेज तर्रार ईमानदार एसडीएम भोगनीपुर दीपाली भार्गव ने पूरे लाव लश्कर के साथ कब्जा की गई सरकारी जमीन पर पहुंची और फिर जो हुआ वो अकल्पनीय था. एसडीएम दीपाली भार्गव ने महज कुछ मिनट में सारा कब्जा धराशाई कर दिया. निष्पक्ष निर्भीक एसडीएम दीपाली भार्गव के सामने चेयरमैन सत्य प्रकाश संखवार का रसूख उनका रुतबा हवा हो गया और लगभग 9 महीने बाद बीजेपी चेयरमैन सत्य प्रकाश संखवार से कब्जा की गई जमीन मुक्त कराई. साथ ही 25 लाख का जुर्माना लगाया. इतना ही नहीं अगर बीजेपी चेयरमैन सत्य प्रकाश संखवार ने 8 अगस्त तक जुर्माना नहीं भरा तो नीलामी तक कि नौबत आ जाएगी. सलाम है ऐसी महिला अधिकारी के जज्बे और जुनून को, जिनके आगे कर्तव्य ही उनका सबकुछ है. जिन्हें किसी का कोई डर खौफ नही यकीनन पुरुष अधिकारियों को महिला एसडीएम दीपाली भार्गव से सबक लेने की जरूरत है.

Read more – Bombay HC Rejects Shilpa Shetty’s Plea; Hansal Mehta Tweets to Support Her