औरेया। उत्तर प्रदेश के औरैया में एसडीएम राकेश कुमार सिंह को पद से हटा दिया गया है। एसडीएम राकेश कुमार सिंह को जिला मुख्यालय कार्यालय से अटैच किया गया है। उनके स्थान अजय कुमार वर्मा को एसडीएम सदर औरैया बनाया गया है। जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने कार्यवाही करते हुए पूरे मामले में जांच बैठाई है।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

बता दें कि एसडीएम राकेश कुमार सिंह का मंडी सचिव से लिफाफा लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मंडी सचिव ने लिफाफे को एसडीएम राकेश कुमार के टेबल के रैक में रखा। जैसे ही मंडी सचिव उनके कार्यालय से गए एसडीएम राकेश ने लिफाफे को अपनी जेब में रख लिया। यह पूरी घटना उनके ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

READ MORE: भाजपा’राज’ में बेटियों के बुरे दिन! सड़क किनारे भीख मांगकर गुजारा करने वाली किशोरी से रेप, हैवानियत जानकर कांप जाएगी रूह

मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने एक्शन लिया और एसडीएम राकेश कुमार सिंह को पद से हटा दिया। जिलाधिकारी ने इस पूरे वीडियो क्लिप को देखते हुए जांच के आदेश भी दिए गए हैं। डीएम अविनाश चंद्र मौर्या को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। वीडियो 15 जून 2024 का है लेकिन सीसीटीवी फुटेज के पुष्टि को देखते हुए कार्रवाई की गई एडीएम ने बताया कि विस्तृत जांच की जाएगी।

देखें वीडियो:-