बाराबंकी. शाहजहांपुर जिले के कोर्ट परिसर में सोमवार को दबंगों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद बाराबंकी जिले कोर्ट में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किया गया है.
एसपी यमुना प्रसाद ने सभी प्वाइंट पर सुरक्षा व्यवस्था देखी. इस दौरान एएसपी नार्थ डॉ. अवधेश कुमार सिंह, सीओ सिटी सीमा यादव, सीओ सदर आरएस सोनकर के साथ न्यायालय के सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे. एसपी ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं के साथ की आवश्यकता है, जो उम्मीद की जाती है मिलेगी. उन्होंने वकीलों के साथ किसी भी पुलिस कर्मी को सम्मान जनक तरीके से पेश आने के कड़े निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें – CRIME NEWS : कोर्ट के अंदर वकील की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि 18 अक्टूबर को शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के जज कोर्ट परिसर के न्यायाधीश के कोर्ट के ऊपरी मंजिल पर बने रिकॉर्ड रूम में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय कोर्ट का काम चल रहा था. ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर अपर जिला जज के कोर्ट है और दूसरी मंजिल पर कोर्ट का रिकॉर्ड रूम है.