आगरा. कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगरा न्यायालय की एमपी एमएलए में मामला दाखिल किया गया है. अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने ये केस दायर कराया है. कंगना रनौत पर किसानों को हत्यारा, बलात्कारी कहने का आरोप है. साथ ही महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाने को लेकर भी उन पर आरोप है.
बता दें कि रमाशंकर शर्मा राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. धारा 200 सीआरपीसी के बयान दर्ज कराने के लिए 17 सितंबर की तारीख तय की गई है. अधिवक्ता ने 31 अगस्त 2024 को आगरा पुलिस कमिश्नर और न्यू आगरा थाना प्रभारी को शिकायत भेज कर कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में वाद दर्ज हुआ है.
इसे भी पढ़ें : कानून से कबड्डी ! 70 करोड़ की ठगी के आरोपी को CJM अदालत ने दी जमानत, सांठगांठ का आरोप
बता दें कि अगस्त के आखरी सप्ताह में कंगना रनौत ने एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर विवादित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी को लेकर आगरा में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कोर्ट में एक वाद दायर किया है. रमाशंकर शर्मा ने अपने वाद में कहा कि वह एक किसान परिवार से हैं और उन्होंने अपने पिता के साथ खेतों में काम किया है. उन्होंने वकालत से पहले करीब 30 साल तक कृषि कार्य किया है और किसानों, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक