मेरठ. दबथुआ में सपा-आरएलडी की संयुक्त रैली हो रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मेरठ पहुंचे. कद्दावर नेता पूर्व सांसद ताऊ हरेंद्र मलिक और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मंच पर मौजूद हैं. अखिलेश यादव ने कहा, ‘जब गठबंधन का पहला कार्यक्रम हुआ था, उसी दिन ऐलान हो गया था कि अब यूपी से बीजेपी का सफाया होगा.’

सपा प्रमुख ने कहा कि ‘आज का ये जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा. और हमेशा के लिए डूबेगा. इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा.’ अखिलेश यादव ने कहा कि इतनी भीड़ के लिए मैं सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं और किसानों का भी धन्यवाद करता हूं. मेरठ के लोगों को नमन करते हुए अखिलेश ने चौधरी चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत को भी याद किया.

इसे भी पढ़ें – सपा-रालोद की रैली में उमड़ा जनसैलाब, थोड़ी देर में एक ही मंच पर नजर आएंगे अखिलेश और जयंत

बता दें कि मेरठ में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने साझा रैली की है. मेरठ के दबथुआ में इस परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि आज हमारे गठबंधन का ऐलान हो रहा है, अखिलेश जी और हम मिलकर डबल इंजन की सरकार देंगे.