बाराबंकी. बहुजन समाज पार्टी में वरिष्ठ नेता व नगर पालिका चेयरमैन के पद पर चुनाव लड़ चुके पंकज गुप्ता उर्फ पंकी गुप्ता सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए. अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी का झंडा देकर उनको पार्टी में शामिल कराया है.
रविवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाराबंकी स्थित बीजेपी दफ्तर पंहुचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस बीच पंकज गुप्ता दलबल के साथ भाजपा में शामिल हो गए. उन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भाजपा का झंडा देकर पार्टी में आने पर उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें – बसपा की बड़ी कार्रवाई : लालजी वर्मा और रामअचल राजभर पार्टी से निष्काषित
बताते चलें कि पंकी गुप्ता जिले के प्रतिष्ठित व्यवसाई और समाजसेवी है. इनके व्यवसाय की बात की जाए तो इन्होंने नगर व जिले में सड़कों के किनारे विद्युतीकरण काम कराया था. इनके भाजपा में शामिल हो जाने के बाद चाहने वालो ने बधाई दी तो इन्हें आगामी वर्ष 2022 होने जा रहे विधानसभा चुनावों मे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की प्रबल संभावना है. कभी सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप के करीबियों में पंकी गुप्ता की गिनती होती थी और भाजपा ने जाने के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया.
Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक