बरेली। जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र स्थित मढोली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कमल मौर्य के घर की छत पर एक हाईटेक ड्रोन आकर गिरा। खास बात यह रही कि ड्रोन पर “Made in China” लिखा मिला। जिससे लोगों में चिंता और कौतूहल दोनों बढ़ गए।

पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया

ड्रोन की बनावट और तकनीक देखकर यह अत्याधुनिक ट्रैकिंग सिस्टम व कैमरा युक्त प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन को कब्जे में ले लिया है और उसके रिकॉर्डिंग सिस्टम, ट्रैकिंग मॉड्यूल व अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी गई है।

READ MORE: बच्चे का ख्याल नहीं रख सकते…? 8 वर्षीय बालक ने खेल-खेल में निगला 5 रूपए का सिक्का, फिर जो हुआ…

छानबीन में जुटी पुलिस

फिलहाल स्थानीय पुलिस व खुफिया एजेंसियां इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। ड्रोन कहां से आया और किस उद्देश्य से उड़ाया गया, इसको लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।