विक्रम मिश्र, गाजियाबाद। जिले में सात ऐसी पार्टियां हैं, जिन्होंने पिछले छह वर्ष में एक भी चुनाव नहीं लड़ा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इन सात पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन पार्टियों को 14 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करना होगा। जवाब न देने की सूरत में राजनैतिक दलों की सूची से इनका नाम हट सकता है।
इन पार्टियों को नोटिस
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शांति मोर्चा, अखंड भारतीय कवच पार्टी, भारतीय संगठित पार्टी (एस), जय हिंद जय भारत पार्टी, लोहिया संयुक्त समाजवादी पार्टी, लोकतांत्रिक मानवतावादी पार्टी और राष्ट्रवादी प्रजा दल पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पार्टियों के पंजीकृत पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया है।
READ MORE : लेखपाल नहीं अब नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच, जनता दर्शन में मिल रही शिकायतों के बाद CMO ने लिया एक्शन
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इन सभी पार्टी के अध्यक्ष या महासचिव अपना हलफनामा 14 जुलाई तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करा सकते हैं या फिर 21 जुलाई को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उनके सामने प्रस्तुत होकर जवाब दे सकते हैं। यदि पार्टी की ओर नोटिस का जवाब निर्धारित तिथि के भीतर उपलब्ध नहीं कराया गया तो यह माना जाएगा कि पार्टी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है। इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी इन दलों को राजनैतिक दलों की सूची से हटाए जाने की संस्तुति भारत निर्वाचन आयोग को कर दें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक