एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला हिंदू नगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. देह व्यापार संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह दबिश दी. यहां एक मकान में बिहार की युवती के साथ तीन युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. वेश्यावृत्ति का धंधा कराने वाले मकान मालिक सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मोहल्ला हिंदू नगर में एक मकान में संचालित देह व्यापार रैकेट की सूचना पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक स्थिति में रहीश पाल, प्रदीप कुमार और जुबैर को बिहार की एक युवती साथ पकड़ा है.

मकान मालिक फरार

इसके अलावा पुलिस ने देह व्यापार का धंधा कराने वाले मकान मालिक हरवीर सिंह, बेटा छोटू और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगने से पहले ही तीनों फरार हो गए हैं. इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें – पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 14 युवतियां समेत 23 लोगों को किया गिरफ्तार

पूछताछ में देह व्यापार में संलिप्त युवती ने बताया कि बिहार, दिल्ली और पश्चिम बंगाल से नाबालिग लड़कियों को लाकर मकान मालिक देह व्यापार का धंधा कराता है. इससे पहले भी एटा जनपद में देह व्यापार के मामले सामने आए हैं. पुलिस की ओर से सातों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें –Massive Crowd Seen in Moradabad, Ghazipur Vegetable Markets Amid Covid-19