शाहजहांपुर. ये कहानी प्यार, धोखा और हत्या की है. इस कहानी में 4 किरदार हैं. जिसमें 1 हसीना और 3 लवर्स हैं. जिसका अंत हो चुका है. महिला को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिनसे वह बेपनाह प्यार करती है. वही उसकी जान ले लेंगे. पुलिस ने महिला के कातिल आशिकोंं को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दोनों ने पुलिस को हत्या की पूरी कहानी सुनाई, जिसे सुन पुलिस भी दंग रह गई.

इसे भी पढ़ें- ‘Love’ के लिए Life की कुर्बानी: युवक और महिला लड़ा बैठे इश्क, फिर दोनों ने इस वजह से चुनी मौत, जानिए अधूरी प्रेमकहानी की पूरी कहानी…

बता दें कि पूरा मामला मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला की हत्या कर दी गई थी. महिला की हत्या के आऱोप में पुलिस ने भतीजे आशीष और अरुण को गिरफ्तार किया है. दोनों महिला के आशिक थे. पुलिस की पूछताछ में भतीजा औऱ लवर आशीष ने चौंकाने वाली स्टोरी बताई.

इसे भी पढ़ें- मेयर हैं तो कुछ भी करेंगी क्या? भौकाल टाइट करते दिखीं प्रमिला पांडेय, एक हाथ में थामा तलवार, दूसरे में पकड़ा फरसा, केक काटते VIDEO वायरल

आशीष ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चाची ज्योति से उसके अवैध संबंध थे. लेकिन इस बीच वह अरुण नाम के लड़के से भी प्यार कर बैठी. दोनों से वह बातचीत थी, लेकिन वह किसी तीसरे युवक से भी बात करने लगी. उसे फोन करने पर कॉल बिजी आता था. कई बार उसे समझाया, लेकिन वह नहीं समझी. जिसके बाद मैंने अरुण से भी कहा कि ज्योति को समझाए कि हम दोनों ही उसके प्रेमी हैं. दोनों के कई समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. घटना के दिन भी दोनों ने समझाया कि तू हमारी है, तीसरे को बीच में क्यों ला रही है. जिस पर उसने कहा कि मेरा मन मैं किसी से बात करूं. जिसके बाद दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.