शाहजहांपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नदी नहाने गए 3 बच्चे डूब गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बच्चों की तलाश शुरू की तो एक बच्चे का शव मिला. वहीं अब तक 2 बच्चों का शव नहीं मिल पाया है.

इसे भी पढ़ें’10 दिन मीट नहीं खाओगे तो…,’ नवरात्रि में दिल्ली बीजेपी की मटन पर बैन की डिमांड का कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने किया समर्थन, जानें क्या कहा

बता दें कि पूरा मामला शहर के सदर बाजार क्षेत्र का है. गर्रा नदी के किनारे 4 बच्चे बकरी चराने गए थे. इसी दौरान 3 दौरान काकरा कुंड में तीन बच्चे नहाने के लिए उतरे. इसी दौरान तीनों डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख जीशान नाम का बच्चा चीखने लगा, जिसकी आवाज सुनकर आसपास में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे डूब चुके थे.

इसे भी पढ़ें- अफेयर, शादी फिर हत्या : अय्याशी के लिए बेकसूर पति का मर्डर, गहने बेचकर किलर को दी सुपारी, पुलिस ने दुल्हन और प्रेमी को किया गिरफ्तार

घटना के बाद जीशान दौड़ता हुए अपने घर पहुंचा और अपने परिजनों को भाई के डूबने की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने एक बच्चे का शव बरामद किया. डूबने वाले तीनों बच्चों की पहचान शाहरुख (12), शुएब (14) और अखलाक (11) के रूप में हुई है.