शाहजहांपुर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां 4 बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- पहले बाहर, अब फिर अंदर! अपने ही फैसले पर नहीं टिक पा रही ‘बहन जी’, आकाश आनंद को फिर दे दी बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि घटना खुटार बंडा रोड पर गांव सौंफरी के पास उस वक्त घटी, जब चारों दोस्त एक शादी में शामिल होकर एक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ राज में बदमाश बेखौफ! पशु तस्करों ने पुलिसकर्मी को रौंदा, फिर मुठभेड़ में 1 को किया तस्कर ढेर, 2 घायल

वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान 2 युवकों ने दम तोड़ दिया. वहीं एक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान आकाश, शिवम और राजीव के रूप में हुई है.