शाहजहांपुर. शारदा नहर के किनारे एक महिला का शव रेत में दफ्न मिला. लाश होने की जानकारी तब मिली कुत्ते रेत खोद रहे थे. लाश मिलते ही ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- एक प्रेमकथा ऐसी भी…66 का दूल्हा और 57 की दुल्हन ने लिए सात फेरे, जानिए अनोखी LOVE स्टोरी की पूरी स्टोरी

बता दें कि पूरा मामला पुवायां ब्लॉक और बंडा थाना क्षेत्र के गांव सिंघापुर खाास का है. शारदा नहर के किनारे रेत में दफ्न एक महिला की लाश बरामद की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते रेत को खोद रहे थे. इसी दौरान कुत्ते कुछ खींचते नजर आए. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें महिला की लाश दिखाई दी. उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें- बाबा जाएंगे दिल्ली, केशव संभालेंगे UP की कमान! BJP विधायक का बड़ा बयान, फिर डिप्टी CM ने दिया ये रिएक्शन…

मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को रेत से बाहर निकलवाया. जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस महिला की शिनाख्त करने की कोशिश में जुट गई है. लाश काफी दिन पुरानी बताई जा रही है. माना जा रहा है कि किसी ने हत्या कर दफना दिया है. पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही महिला के मौत की असल वजह का पता चल सकेगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें