शाहजहांपुर. हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बाप ने बेटे के साथ मिलकर अपनी पत्नी को बड़ी बेरहमी से मौत की नींद सुला दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाप-बेटे मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- धोखे की सजा सिर्फ ‘मौत’! बीवी 2 लड़कों के साथ बिस्तर में कर रही थी अय्याशी, पति ने छीन ली सांसें, फिर जो किया…
बता दें कि पूरा मामला थाना तिलहर क्षेत्र के जोधपुर नवदिया गांव का है. जहां रहने वाले महाराज सिंह यादव (50) और उनकी पत्नी माया देवी के बीच कई साल से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. यही वजह है कि पति अपने बड़े बेटे का साथ अलग रहता था. वहीं पत्नी अपने छोटे बेटे के साथ अलग रह रही थी. घटना वाले दिन भी जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पति और बड़े बेटे ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें- प्यार कम, हवस ज्यादा! इश्क का जाल बिछाकर युवक ने महिला को फंसाया, फिर कई बार मिटाई जिस्म की भूख, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात
वहीं पिटाई में मायादेवी की मौत हो गई. घटना के बाद गांव के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


