शाहजहांपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 15 दिन की बच्ची गड्ढे में दबी मिली. किसी ने बच्ची को जिंदा दफानाया था. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर चरवाहों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं- UP में रामराज्य नहीं सिर्फ ‘जंगलराज’! बदमाशों ने 2 सगे भाइयों को गोलियों से भूना, कानून व्यवस्था व्यवस्था की खुली पोल, कब जागेगी ‘सुशासन’ सरकार?

बता दें कि पूरा मामला जैतीपुर से गौहापुर जाने वाले मार्ग के पास का है. जहां पर पास में ही नदी है. नदी के किनारे गौहापुर गांव का डबलू बकरी चराने के लिए गया था. इसी दौरान उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उसने बाकी लोगों को मामले की जानकारी दी. जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्ची को किसी ने गड्ढे में जिंदा दफना दिया था. बच्ची का एक हाथ गड्ढे से बाहर भी आ गया था.

इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप पर ‘हसीनाओं’ का सौदाः कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट, बंद कमरे में 9 महिलाएं और 4 पुरुष…

वहीं लोग मंजर देख सहम उठे. बच्ची के हाथ को चीटियां खा रही थी, जिससे उसके हाथ से खून निकलने लगा था. जिसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को गड्ढे से बाहर निकाला. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपी का पता लगाया जा सके.