शाहजहांपुर. कहते न मां अपने बच्चे के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा होती है. अपने बच्चे के सामने आई तमाम मुश्किलों से लड़ने के लिए तैयार रहती है. ये बात सिर्फ कहने कि नहीं, बल्कि कई बार देखने को भी मिली है. हालांकि, इस मामले में बिल्कुल उल्टा है. जहां 4 की दिन बच्ची को उसके परिजन सुनसान इलाके में एक गड्ढे में रखकर चले गए. जांच में बच्ची के छोड़ने के पीछे की चौंकाने वाली वजह सामने आई है.
इसे भी पढ़ें- ये इंसान का घर है या सांपों का! नवनिर्मित मकान में दिखे 70-80 सांप, VIDEO देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
बता दें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में गर्भवती को भर्ती कराया गया था. जहां 4 दिन पहले यानी 16 मई को उसने एक बच्ची को जन्म दिया. जन्म के बाद सोमवार को महिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद महिला अपने घर चली गई. लेकिन बच्ची की दादी औऱ नानी उसे घर ले जाने की बजाय नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय के पास लेकर पहुंचे. उसके बाद बच्ची को एक गड्ढे में रखकर वहां से चले गए.
इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव माफी मांगो’, राजधानी में भाजपा नेता ने लगवाया पोस्टर, अभद्र टिप्पणी पर सपा सुप्रीमो को घेरते हुए कही ये बात…
गनीमत ये रही कि वहीं पास से कुछ मजदूर गुजर रहा थे, जिन्हें बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो बच्ची को गड्ढे में पाया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि बच्ची को जन्म देने वाली महिला थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहती है. दूसरी बच्ची के जन्म लेने और उसका होंठ कटा होने के कारण बच्ची को छोड़कर आ गए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें