शाहजहांपुर. शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन पक्ष खुशियों से झूम रहे थे, लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये खुशियां चंद पल की है. इसी बीच एक युवती पहुंची और हंगामा करते हुए शादी रुकवा दी. इस दौरान युवती ने कुछ तस्वीरें दिखाई, जिसे देखकर दुल्हन और उसके परिजनों के होश उड़ गए. दुल्हन ने तत्काल शादी करने से इंकार कर दिया. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- ‘आशाराम’ की हैवानियतः 17 साल किशोरी को अकेला देख डोली नीयत, मकान मालिक ने नोचा जिस्म तो किराएदार ने भी किया गंदा काम, फिर…

बता दें कि निगोही क्षेत्र में एक मैरिज हॉल में बारात पहुंची थी. लड़की पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया. शादी की रस्मों की तैयारी चल ही रही थी कि दूल्हे को बार-बार किसी का फोन आने लगा. दूल्हा फोन देखकर कई दफा इधर-उधर हुआ. फोन बजे कुछ देर हुआ ही था कि दूल्हे की प्रेमिका मौके पर पहुंच गई और प्रेमी की शादी होता देख हंगामा कर दिया. इस दौरान युवती की बात सुनकर वहां मौजूद सभी दंग रह गए.

इसे भी पढ़ें- ‘नींद’ ने सुला दी मौत की नींदः अनियंत्रित्र होकर नदी में जा गिरी कार, डूबने से 5 लोगों की मौत, चालक घायल

इतना ही नहीं युवती ने तुरंत अपना फोन निकाला और दुल्हन के साथ उसके घरवालों को भी कुछ तस्वीरें दिखाई, जिसमें दूल्हा उसके साथ था. यहां तक युवती ने ये भी दावा किया कि उसकी शादी दूल्हे के साथ तय हुई थी. ये बात सुनते ही दुल्हन ने तुरंत शादी से इंकार कर दिया. दुल्हन और दूल्हे के परिजनों ने दुल्हन को लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन ने किसी की बात नहीं सुनी. नतीजा ये हुआ कि बारात बिना दुल्हन लिए ही लौट गई. वहीं दहेज के रूप में दिए पैसे भी दूल्हे पक्ष को लौटना पड़ा.