शाहजहांपुर. एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में अधजली लाश मिली है. लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें- हादसा, चीखें और खौफनाक मंजरः तेज रफ्तार 2 बाइकों के बीच भिड़ंत, मां-बेटे समेत 3 की गई जान, दो गंभीर घायल

बता दें कि पूरा मामला कांट थाना क्षेत्र के पटियारी गांव का है. जहां रहने वाले 70 वर्षीय दयाराम बीती रात खाना खाकर सो गए थे. सुबह जब परिजन उठे तो घर के पीछे उनकी अधजली लाश मिली. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें- बाप, बेटा, दोस्त और ‘जहर’ का कारोबारः 5 फर्मों में छापामार कार्रवाई, 7.5 करोड़ की नशीली और एक्सपायरी दवा जब्त, 5 गोदाम सील

जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किया. पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में बात सामने आई है कि बीती रात परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. ऐसे में पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद साफ होगा कि बुजुर्ग की मौत कैसे हुई.